Head Itching In Pregnancy: Pregnancy Me Sir Me Khujli Hona, Reason In Hindi | Boldsky

2023-12-04 10

Scalp Itching : प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला में बहुत सारे बदलाव आते हैं. उसके शरीर से लेकर स्लीपिंग पैटर्न तक सब कुछ बदल जाते हैं. ऐसी कई महिलाएं होती हैं, जिन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान स्कैल्प में इचिंग या खुजली होती है. उन्हें समझ नहीं आता है कि ऐसा क्यों हो रहा है और अक्सर इस स्थिति में महिलाएं बार-बार अपने हेयर प्रोडक्ट्स को बदलती रहती है. जबकि वास्तव में आपको सबसे पहले इसके कारणों के बारे में जानना चाहिए. प्रेग्नेंसी के दौरान सिर में खुजली होने के कई कारण हो सकते हैं. मसलन, इस दौरान महिला के शरीर में बहुत तेजी से हार्मोनल चेंज होते हैं. इसके अलावा, स्कैल्प इश्यूज या फिर तनाव आदि के कारण भी प्रेग्नेंसी में सिर में खुजली हो सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही कारणों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको प्रेग्नेंसी के दौरान सिर में खुजली हो सकती है.

Scalp Itching : Many changes occur in a woman during pregnancy. Everything changes from his body to his sleeping pattern. There are many women who suffer from scalp itching during pregnancy. They do not understand why this is happening and often women in this situation keep changing their hair products again and again. Whereas in reality you should first know about its reasons. There can be many reasons for itching in the head during pregnancy. For example, during this period, hormonal changes occur very rapidly in a woman's body. Apart from this, scalp issues or stress etc. can also cause itching in the head during pregnancy. Today we are telling you about some such reasons, due to which you may have itching in the head during pregnancy.

#HeadItchingInPregnancy
~HT.97~PR.111~

Videos similaires